Jootam Phenk Lyrics (Goolabo Sitabo) (hindi)
जूतम फेंक जूतम फेंक
जूतम फेंक हुई ज़िंदगी
हे जूतम फेंक जूतम फेंक
जूतम फेंक हुई ज़िंदगी
जूतम फेंक हुई ज़िंदगी
हे जूतम फेंक जूतम फेंक
जूतम फेंक हुई ज़िंदगी
ना जाने क्या मन में आयी
ऊपरवाले ने
बनवाई हर इक चूहे की
बिल्ली ऐक
अरे हाये जूतम फेंक
ऊपरवाले ने
बनवाई हर इक चूहे की
बिल्ली ऐक
अरे हाये जूतम फेंक
जीवन धक्का धक्की है
ऐकदम मुक्का मुक्की है
तू गेहूं की बोरी है
तो येह आंटे की चक्की है
ऐकदम मुक्का मुक्की है
तू गेहूं की बोरी है
तो येह आंटे की चक्की है
जीवन धक्का धक्की है
ऐकदम मुक्का मुक्की है
तू गेहूं की बोरी है
तो येह आंटे की चक्की है
ऐकदम मुक्का मुक्की है
तू गेहूं की बोरी है
तो येह आंटे की चक्की है
हर ऐक चूहे की बिल्ली ऐक
हर ऐक डंडे की गिल्ली ऐक
हर ऐक गोभी की इल्ली ऐक
हर ऐक ताबूत की किल्ली ऐक
हर ऐक डंडे की गिल्ली ऐक
हर ऐक गोभी की इल्ली ऐक
हर ऐक ताबूत की किल्ली ऐक
टंटे ऊपर टंटे थे
हम ऑमलेट है अंडे से
अरे जो भी आया बाजा गया वो
हम मंदिर के घंटे थे
हम ऑमलेट है अंडे से
अरे जो भी आया बाजा गया वो
हम मंदिर के घंटे थे
जूतम फेंक जूतम फेंक
जूतम फेंक हुई ज़िंदगी
जूतम फेंक हुई ज़िंदगी
ना जाने क्या मन में आयी
ऊपरवाले ने
बनवाई हर इक चूहे की
बिल्ली ऐक
अरे हाये जूतम फेंक.
ऊपरवाले ने
बनवाई हर इक चूहे की
बिल्ली ऐक
अरे हाये जूतम फेंक.
Comments
Post a Comment
Got Anything to tell us mate?